बदायूं जनपद की बिल्सी विधानसभा से भाजपा विधायक हरीश शाक्य पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने और धमकाने का आरोप लगा है ऑडियो भी वायरल और पीड़ित का वीडियो भी वायरल योगी के शासनकाल में भी योगी जी के सजातीय साधु योगी सरकार के ही विधायकों के ताने और गालियां सुनते दिखाई दे रहे हैं यह हम नहीं कहते यह साधु भागवा नंद गिरी का कहना है साधु यही नहीं रुकते हैं उन्होंने विधायक हरीश शाक्य पर अपनी कुटिया तोड़ने और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी और बदायूं के कप्तान और डीएम से न्याय की गुहार लगाई है और सुरक्षा की मांग की है
आइए आपको बता दें चुनाव के दौरान प्रत्याशी झूठे वादे तो जनता से करते ही हैं और लोगों से सहायता लेने के लिए चुनाव में खर्चा करने के लिए कुछ लोगों से पैसे लेते हैं उसे पद देने का या कोई सरकारी लाभ देने के नाम पर और जब उसे यह लाभ नहीं मिलता है वह उस पर अपना एहसान जताना चाहता है इसी बात को लेकर यह ऑडियो वायरल हुआ है विधायक जी ने भी चुनाव में पैसे मांगे थे एक युवक ने उन पर खर्चा किया था अब वह युवक कोटा डीलर बनने का दावा पेश कर रहा है तो विधायक जी ने उसको हटा दिया यहां तक कि साधु की कोई भी बात नहीं सुनी मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि विधायक और साधु के बीच अपशब्द का ऑडियो वायरल हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *