पशु नखाशा से भैंस ख्रीदवाने गए अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला , घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाल बिसौली – कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक परिक्षेत्र के गांव सहावर निवासी नन्हूं प्रजापति पुत्र श्रीराम बीते मंगलवार की सुबह करीब 7 बजे अपने गांव के ही उदय वीर व मलखानपुर निवासी एक युवक के साथ पड़ोस के गांव दबथरा निवासी बनबारी सिंह उर्फ विधायक जी की पिकप से भैंस का व्यापार करने मुरादाबाद जिले के ताहरपुर के पशु नखासा में गया था ।मंगलवार देर रात तक नन्हूं प्रजापति पशु बाजार से घर वापस नहीं लौटा ।जब बुधवार की सुबह बिसौली आसफपुर मार्ग पर रतन पुर कोठी से गांव सहावर को जाने वाली सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों व सहावर निवासी कुछ लोगों ने नन्हूं प्रजापति का शव रास्ते में सरकारी नलकूप के पास सड़क किनारे गेहूं की फसल में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी नन्हूं के परिवार वालों को दी । लगभग 24 घंटे पहले घर से निकले नन्हूं प्रजापति का सिर व मुंह क्षत विक्षत हालत में देखकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इस मामले की सूचना पुलिस को दी ।घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है । इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही नन्हूं प्रजापति के परिवार में कोहराम मच गया और आस पास के इलाके में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय मृतक नन्हूं प्रजापति अविवाहित था और इसके परिवार वाले चंडीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं । यहां गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को कुछ असामाजिक तत्व नाकाम करने का काम कर रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *