बदायूं और मुरादाबाद में भाजपा के टिकट को लेकर दावेदारों की भरमार प्रत्याशी टिकट पाने के लिए है बेचैन यहां तक कि कई नगर पंचायत और नगर पालिका में 5 से ₹1000000 तक देने को तैयार हैं प्रत्याशी यह खबर हमें सूत्रों से मिली है सूत्रों के अनुसार बदायूं और मुरादाबाद में कई नगर पंचायत ऐसी हैं और नगर पालिका परिषद जिसमें दावेदार प्रत्याशी टिकट पाने के लिए बेचैन है और वह 5 से 1000000 रुपए खर्च करने को भी तैयार हैं टिकट लेने के लिए यानी इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा की इतनी डिमांड बढ़ी है कि लोगों ने यह सोच लिया है कि जैसे ही हमें भाजपा का सिंबल मिल जाएगा हम जीत जाएंगे इसलिए प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च करने को तैयार हैं टिकट पाने के लिए इस बड़ी डिमांड से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं भी देखने को मिली है इधर भाजपा भी प्रत्याशियों को नापतोल रही है इसीलिए टिकट देने में भी देरी कर रही है

अब बात करते हैं बदायूं नगर पालिका परिषद की तो भारतीय जनता पार्टी के लिए फातमा रजा के सामने कोई बड़ा प्रत्याशी लाने की तैयारी चल रही है उसी पर मंथन है क्योंकि फातमा रजा को कोई दमदार प्रत्याशी ही टक्कर दे सकता है वही गौरतलब बात आपको बता दें कि नगर पंचायत सैदपुर में कई प्रत्याशी जो कभी भाजपा में रहे ही नहीं है वह भी टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन कर रहे हैं सूत्रों से पता चला है कि वह मोटी रकम देने के लिए तैयार हैं और यही आलम बना हुआ है बिसौली में भी इसके साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी कई नगर पंचायतों में भारतीय जनता पार्टी के टिकट लेने के लिए प्रत्याशी बेचैन दिखाई दे रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *