आतंकियों के पनाहगार बन चुके जिले के स्लॉटर हाउसों पर विमल द्विवेदी

मोहम्मद इमरान खान उन्नाव। इंडारगो फ़ैक्टरी में काम कर चुके 2 आतंकियों के पडकडे जाने के बाद से जिले में हड़कम्प मच गया है। इसी बीच हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवं प्रभारी विमल द्विवेदी ने इंडारगो सहित दोषी स्लॉटर हाउसों पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की हैं। मीडिया से बातचीत में विमल द्विवेदी ने कहा वो लगातार बिना सत्यापन कर्मचारी रखने का विरोध करते आ रहे है साथ बाहरी कर्मचारियों को रखने पर भी वो पूर्व में विरोध जता चुके हैं। विमल द्विवेदी ने कहा योगी जी से उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उन्नाव दही चौकी स्थित पशु वध हेतु लाइसेंस प्राप्त फैक्टरी इंडारगो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए, क्योंकि 2 आतंकी इनके यहाँ बाकायदा नौकरी कर रहे थे जिससे स्पष्ट है फ़ैक्टरी मालिक/प्रबन्धन इन्हें शरण व रोजगार देने का दोषी हैं।जोकि एक गंभीर विषय हैं, उन्नाव में पहले भी सिंगरोसी गांव से एक आतंकी पकड़ा जा चुका हैं। सूत्रों के अनुसार जिले में निर्जन स्थानों पर गोवध कर बोलेरो जैसी गाड़ियों से प्रदेश या बाहर होटलों में गौमांस सप्लाई करने वाले गिरोह का भी संरक्षक यही मांस व्यापार से जुड़े प्रभावशाली लोग रहे हैं। अतः अब इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरकार को आतंकियों के पनाहगार बन चुके उन्नाव दही चौकी स्थित इंडारगो सहित अन्य स्लॉटर हाउसों पर कड़ी कार्यवाही की जाए व कार्यरत सभी(नियमित/संविदा) कर्मियों का पुलिस सत्यापन करवाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *