भिण्ड: भिण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन का प्रदेश व्यापी भूख हड़ताल एव एकदिवसीय केंद्र बंद हड़ताल सोमवार को किया गया। जिसमें उन्होंने 26 सूत्रीय मांगों को लेकर भिंड कलेक्टर को मुख्यमंत्री एवं आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने मांग रखी है कि मानदेय से अनुचित ढंग से काटी गई राशि का एरियर सहित वापस किए जाएं सेवानिवृत्ति पर घोषित एकमुश्त राशि की घोषित दिनांक से लागू करने महगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करने सहित मांगों का निराकरण किया जाए।

सोमवार को भिंड जिले की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भिंड कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां पर सभी ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया 26 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने कहा अगर सरकार ने हमारी जल्द मांगे नहीं पूरी की तो दिल्ली में जंतर मंतर में बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे और आने वाले चुनावों में सरकार का विरोध करेंगें।बड़ी संख्या में भिंड जिले में आंगनबाड़ी यूनियन कार्यकर्ता भिंड पहुंची जहां सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के लिए ज्ञापन देने के लिए पहुंची अगर सरकार जल्द इनकी मांगे पूरी नहीं करती तो आने वाले समय में सरकार का चुनाव में विरोध करेंगी , सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की 26 सूत्रीय मांगे हैं उन मांगों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *