समाजवादी पार्टी के प्रांतीय निर्देश व पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव की रणनीति के तहत पार्टी ने नगर निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है,इसके अंतर्गत जिला कार्यालय,बदायूँ पर नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य पद हेतु आवेदन लिये जा रहे हैं।अतिशीघ्र ही जिले स्तर पर एक चयन समिति बनाई जाएगी जो आये हुए आवेदनों पर गहनता से विचार करके दावेदारों की सूची को प्रांतीय नेतृत्व को अनुमोदन के लिए भेजेगी।ये जानकारी मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने दी।आगे कहा कि जो अधारविहीन नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव व मा0 धर्मेन्द्र यादव पर जातिवाद और परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं वो पहले अपने गिरेबान में झाँक कर देखें कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनकी पत्नी को तीन बार नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया तब क्या परिवारवाद नहीं था?पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सदैव उनका सम्मान किया,उन्हें भी तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ाया परन्तु अपनी नेतृत्वहीन क्षमता के कारण वो एक भी चुनाव नही जीत सके।अभी हाल ही में मैनपुरी में पार्टी ने सर्वसमाज का वोट हासिल करके जीत हासिल की है उससे ये साबित होता है कि समाजवादी पार्टी सर्वसमाज की पार्टी है।आगे कहा कि जो लोग ये कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं कि उन्होंने बदायूँ मेडिकल कॉलेज को अपनी जमीन दी है वो ये भी बताए कि उनको उनकी जमीन के चार गुना दाम मा0 धर्मेन्द्र यादव द्वारा दिलवाए गए थे,जो लोग सपा शासन काल मे हुए विकास कार्यों में लूट और घोटालों का आरोप लगा रहे हैं उनसे सीधा सवाल है कि सपा की सरकार 2012 से 2017 तक चली तो अभी तक वो चुप क्यों थे निकाय चुनाव आते ही लूट और घोटाले दिखाई देने लगे,बदायूँ की जनता बहुत समझदार है वो सब जानती है।ऐसे लोगों से समाजवादियो को प्रमाणपत्र लेने की आवश्यकता नही है जो अभी तक बदायूँ जिले में समाजवादी रहे और अन्य जिलों में जाते ही भाजपाई हो जाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *