मूसला धार बारिश से जन – जीवन अस्त – व्यस्त , उखड़ कर सड़क पर गिर बबूल का पेड़ , स्कूल कालेज परिसर जलमग्न , काली देवी की मठिया हुई धराशाही आसफपुर – पिछले दिनों कड़कती धूप और वेसुममार उमस भरी गर्मी आम जन को झेलनी पड़ रही थी । अचानक मौसम के बदलते मिजाज के चलते मंगलवार की तड़के तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे आसफपुर इलाके में आसफपुर से बिसौली मार्ग पर एक बबूल का पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गया जिससे राहगीरों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा । स्थानीय त्रिवेणी सहाय इंटर कालेज परिसर के अलावा आसफपुर रेलवे स्टेशन पर पुल वाले महाराज के समीप अरिल नदी बारिश के पानी से लवा लव भर गई । भारी बारिश के कारण क्षेत्र के गांव दबथरा में किसानों के घरों में पानी घुस गया साथ ही ग्राम पंचायत भरत पुर में आंगनबाड़ी केंद्र में रखा नौनिहालों का ड्राई राशन बरसात के गंदे पानी से गीला हो गया । इसी क्षेत्र में आसफपुर रेलवे स्टेशन से पूर्व की ओर दो किलो मीटर की परिधि में स्थित धार्मिक स्थल काली देवी की मठिया भी अधिक बारिश होने से धराशाही हो गई । इस मौसमी बारिश की हलचल के कारण क्षेत्र की कामगार , मिस्त्री , वाहन चालक , बैंक कर्मियों , शिक्षकों के अलावा चटपटी चांट पकौड़ी , आलू की टिक्की और गोल गप्पे विक्रेताओं पर बुरा असर पड़ा है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में धान की फसल की रोपाई करने वाले किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *