रिसौली(पत्रकार आकाशदीप सिंह ) महाराणा प्रताप चौक उझानी वरी वाईपास, पर अन्य के नाम से चौक बनने की सूचना से क्षत्रिय समाज में रोष फैल गया आननफानन में क्षत्रिय समाज बाईपास पर जमा होने लगे सूचना पर एस एस आई डीपी सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए,सीओ शक्तिसिंह भी मौके पर पहुंच गए उनकी क्षत्रिय नेताओं से नोंक झोंक होने लगी,इतने में जिला पंचायत सदस्य झंन्डू भइया, मौके पर पहुंच गए, क्षत्रिय नेताओं ने सीओ को बताया कि यहां महाराणा प्रताप चौक पूर्व डीएम कुमार प्रशांत, तथा मंत्री बीएल बर्मा जी के सान्निध्य में प्रस्तावित किया गया है, चूंकि वर्तमान चेयरमैन भी घोषणा कर चुके हैं, क्षत्रिय समाज ने इस लिए मूर्ति नहीं लगवाई कि जब सौन्दर्यकरण होगा तभी मूर्ति लगवा देंगे, मगर लोग राजनीति कर रहे हैं, इस पर सीओ शक्ति सिंह ने क्षत्रिय नेताओं से कहा कि अपनी बात डीएम को बताया और मार्ग खाली कर दें, क्षत्रिय समाज के नेता झंन्डू भइया ने कहा कि हमारा समाज सभ्य, समझदार है, हम किसी को छेड़ते नहीं है, अपने महापुरुषों का अपमान सहते नहीं है, झंन्डू भइया ने एक ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष उझानी, एक डीएम को भेजा गया है, एसडीएम बदायूं,सीओ उझानी भारी पुलिस बल के साथ तैनात हैं,इस अवसर पर महाराणा प्रताप शिरोमणि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष उझानी ओमप्रकाश चौहान ,झंडू भइया, अमित प्रताप सिंह, योगेश प्रताप सिंह, धमेंद्र सिसौदिया मोहित राघव, राघवेंद्र सिंह, गिरीश पाल सिंह, शुभम सोलंकी डा0 जयपालसिंह, अंकित कुमार सिंह, रवि सोलंकी, सहित सैकड़ों क्षत्रिय युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *