मध्यप्रदेश के भिंड जिला में अक्टूबर माह में हेलमेंट अभियान शुरू हो चुका है। भिंड पुलिस हेलमेंट को लेकर जिले में शक्ति बरतना शुरू कर दिया गया है पुलिस के सहयोग व बाइक चालकों में जागरूकता लाने के लिए भिंड के एक ढाबा संचालक ने अनोखा नया कदम उठाया है यदि चालक के पास हेलमेट नहीं तो होटल में खाना भी नहीं इस तरह से मधुबन होटल के मालिक ने चालकों के लिए हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है उन्हें ढाबे पर भोजन देने से इंकार कर दिया जाता है यह सब हाइवे पर होने वाले सड़क हादसे को रोकने के लिए ढाबा मालिक द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में मोटर अधिनियम की धारा 128 और 129 का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश के तहत भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक पुलिस को सख्त निर्देश पारित किए है। जिले के बाइक चालकों के बीच हेलमेट अभियान की शुरुआत हो चुकी है। भिंड जिले की पुलिस जिले के अलग अलग हिस्सों में हेलमेट अभियान की शुरुआत हो चुकी हैं। बाइकर्स को जागरूक कर रही है। पुलिस के इस अभियान के सपोर्ट में मेहगांव का एक ढाबा संचालक उत्तर आया है। मेहगांव के मधुबन ढाबा संचालक सुबेर सिंह नरवरिया ने अपने ढाबे पर बैनर भी लगाए हुए हैं। उक्त ढाबा मालिक ने अभियान बीते रोज से शुरू कर दिया है। ढाबा मालिक सुबेर सिंह नरवरिया ने मीडिया को बताया कि ग्वालियर भिंड इटावा हाईवे क्रमांक 719 में आए दिन हादसे होते रहते हैं। सबसे ज्यादा हादसे के शिकार बाइक चालक होते हैं। बाइक चालक बिना हेलमेट के ड्राइव करते हैं इस वजह से हादसे के शिकार होते हैं इसलिए उनके बीच जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया गया है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *