जिला भिंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों ने धरना दिया। भिंड शहर के गोल मार्केट पर गांधी प्रतिमा के पास न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ द्वारा पेंशन सत्याग्रह और और सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया हवन में आहुतियां देते हुए कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली नहीं की गई तो हम सरकार को वोट नहीं देंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग नलकूप विभाग, उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य शासकीय विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। रविवार दोपहर 12 बजे शासकीय कर्मचारी गोल मार्केट गांधी प्रतिमा पर पहुंचे उन्होंने गांधी जी को पुष्प अर्पित कर रघुपति राघव राजा राम…… भजन गया। इसके बाद कर्मचारियों ने यज्ञ में सामूहिक रूप से आहुतियां दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गगन शर्मा ने कहा कि यज्ञ कर हम लोगों ने भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। यदि सरकार द्वारा हमारी मांग को पूरा नहीं किया जा रहा है अब तो हम लोगों ने निर्णय ले लिया है कि पुरानी पेंशन बहाली नहीं होती है तो सरकार को वोट भी नहीं देंगे।इसी बीच विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कर्मचारियों के बीच पहुंचकर कहा कि मैं आप लोगों की बात को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाने का काम करूंगा। इस मौके पर अवनीश भदौरिया, शैलेंद्र सिंह सेंगर ,अमित शर्मा, रामकुमार तिवारी, संजीव पावक, राघवेंद्र सिंह तोमर ,रामपाल सिंह भदोरिया, जयदीप सिंह राजावत फौजी, राजेंद्र गोयल ,विनोद गोयल, मोहित दीक्षित, सुनील भदौरिया, राजकुमार सोनी मनीष मिश्रा, संतोष यादव,मधुकर श्रीवास्तव, अभय जादौन आदि लोग मौजूद रहे। प्रदेश प्रवक्ता गिर्राज सिंह भदोरिया ने कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन योजना चालू करने के संबंध में कहा हमारे संगठन की बस एक ही मांग है नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाल की जाए।अब समय आ गया है कि जब पड़ोसी प्रदेश सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल कर दी है तो हमारी मध्य प्रदेश सरकार को भी गंभीरता से विचार कर पुरानी पेंशन बहाल कर देना चाहिए पुरानी पेंशन योजना 3.35 कर्मचारियों के हित में है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *