जिला भिण्ड के गोहद थाना पुलिस ने ग्वालियर की तरफ से लहराते हुए आ रहे ट्रक चालक को जब चौराहे पर रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ने और अधिक तेजी से भिण्ड की ओर थोड़ा दिया। ट्रक के पीछे आ रहे हैं ऋतिक सिंह भदोरिया ने बताया कि ट्रक चालक गाय को टक्कर मार कर भागा है इसके बाद तत्काल ट्रक का पीछा कर हरगोविंद पुरा के पास मुश्किल से रोका गया। ट्रक चालक अत्यधिक शराब के नशे में था उसकी जुबान लड़खड़ा रही थी। मुंह से शराब की गंध आ रही थी। जब उससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गणेश पुत्र बड़े लाल सिंह तोमर उम्र 39 साल निवासी पीपरी पूठ पोरसा जिला मुरैना बताया। इस दौरान देखा गया कि ट्रक के नीचे एक मवेशी फसा था। जिसे निकालकर सीएमओ गोहद सतीश दुबे और पशु चिकित्सक अरविंद शर्मा की मदद से पीएम कराया गया। ट्रक में यूरिया की बोरियां भरी थी ऋतिक सिंह भदोरिया की रिपोर्ट पर आरोपी चालक के विरुद्ध थाना गोहद चौराहे पर अपराध क्रमांक 239/22 धारा 429 भादवि 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर ट्रक क्रमांक एमपी 06 एचसी 0851को जब्त किया गया है। ट्रक में यूरिया खाद की बोरियां भरी हुई है जिसके दस्तावेजों की जांच के लिए जीएसटी विभाग को सूचित किया है। गणेश तोमर शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की जाकर आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। ट्रक चालक अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन किए हुए था। जिसके ड्राइवर लाइसेंस निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाए।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *