*संयुक्त प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष बने मोहित यादव।*
एटा। संयुक्त प्रेस क्लब रजि0 के प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने पत्रकारों के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए मोहित यादव को संयुक्त प्रेस क्लब अलीगंज के तहसील अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए, उनसे अपेक्षा की है, कि वह पत्रकारों की एकता और उनके हितों की रक्षा हेतु पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेगें। उनके अलीगंज अध्यक्ष पद की नियुक्ति पर उनको बधाई देते हुए बरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र शर्मा देवू,मदन गोपाल शर्मा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष संयुक्त प्रेस क्लब,अशरफ अली ब्यूरो चीफ एटा हिन्दी दैनिक भारत कनैक्ट,संदीप शर्मा संगठन मंत्री,ए पी चौहान,रजनेश कुमार,अनन्त मिश्रा,विश्वजीत यादव,विजय चौहान,करन कुमार,राघवेन्द्र यादव,रवेन्द्र सिंह पवैया आदि पत्रकारों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।रिपोर्ट देवेन्द्र शर्मा देवू।
