बदायूं। जगत में चल रही रामलीला में रावण का पुतला दहन किया गया इस मौके पर भारी तादात में क्षेत्र की भीड़ जुटी सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा सीओ दातागंज भी मौजूद रहे बताते चलें कि जगत में चल रही रामलीला कमल चल कई दिनों से चल रहा था आज रावण वध की लीला के दौरान रावण के पुतले को श्री राम के धनुष से निकले बाण लगने से धूं धूंकर जल गया। रावण दहन देखने क्षेत्र के लोगों की भरी भीड़ जुड़ी। महिलाओं और बच्चों ने मेले में जमकर खरीददारी की। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीओ दातागंज कर्मवीर सिंह भी रावण के पुतला दहन के मौके पर मौजूद रहे।
