*पूरी रात माता के जागरण में झूमे मातारानी के भक्त।*
*हुई रोशन मेरी गलियां,मेरी मैया जी आई है।*(रागनी शर्मा)
एटा-क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा अलीगंज के मेन बाजार में माँ भगवती का जागरण कराया गया जागरण में डॉली ऑर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों द्वारा पूरी रात माता रानी की प्यारी प्यारी भेंटे गाकर उपस्थित समाज को झूमने पर मजबूर कर दिया।माता रानी की ज्योति को अलीगढ़ से पधारे जेल अधीक्षक विजेंद्र सिंह ने प्रज्वलित कर जागरण का शुभारंभ किया। ज्योति प्रज्वलित करने में कमेटी के सुनील वर्मा,सपत्नी,अरविंद वर्मा सपत्नी, एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता साथ रहे।डॉली एंड पार्टी के गायक ने सर्व प्रथम गणेश बंदना”मोरे अंगना पधारो गौरी के लाल” गाकर गणेश जी का आव्हान किया,उसके उपरांत सरस्वती की बंदना”करू बंदना तुम्हारी माँ शारदे”गाकर सरस्वती जी का आव्हान किया।कानपुर से पधारी रागनी शर्मा ने मातारानी की भेंटे”हुई रोशनी मेरी गलियों में मेरी मैया जी आई है।”और मेरे अंगना पधारो मेरी माँ।”
“मैया तेरे नाम के दीवाने हो गए।” गाकर उपस्थित मातारानी के भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।जैसे ही उन्होंने लोगों की मांग पर उंगली चटट पकड़ के भवन में लै गयो लांगुरिया गाया तो पूरा पंडाल झूम उठा।अन्य गायिकाओं में प्रिया ठाकुर,वविता कपूर ने मां की भेंटे गाकर पूरी रात सभी की खूब झुमाया।कार्यक्रम में माता रानी की झांकी और गणेश जी की मनमोहक झांकियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।इस अवसर पर राजवीर वर्मा,दिनेश वर्मा,जगदीश मस्ताना,उमेश वर्मा,संजीव वर्मा,कुलदीप वर्मा,सौरभ,वर्मा,सत्य प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।कमेटी के पदाधिकारी अरविंद वर्मा,दिनेश वर्मा,मुकेश वर्मा द्वारा विशिष्ट अतिथि विजेंद्र सिंह अधीक्षक जेल अलीगढ़,प्रदीप गुप्ता के अलावा वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा देवू,पत्रकार मोहित यादव का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।सुबह से देर शाम तक भंडारा राकेश वर्मा की गरिमामयी उपस्थित चलता रहा।रिपोर्ट देवेंद्र शर्मा देवू।
