लखीमपुर में खेलते समय गिरी थी, 2 घंटे बाद डॉक्टरों ने निकाला

लखीमपुर खीरी में बकरी चराने गई एक बच्ची के गले में सरिया घुस गया। सरिया बच्ची के गले में घुसा और मुंह से बाहर जा निकला। गनीमत रही की बच्ची का मुंह खुला हुआ था। नहीं तो अनहोनी हो सकती थी। बच्ची घर से 1.5 किलोमीटर दूर बकरी चराने गई थी। वहां पर वह कई अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी। पास में ही बने प्लाट में सरिया पड़ा था। बच्ची खेलते-खेलते सरिया के ऊपर गिर गई और सरिया उसके गले में घुस गया।