आसफपुर धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित रिपोर्टर विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण कार्य सिर्फ कागजों पर , अध्यापक , अध्यापिकाओं से प्रशिक्षण कक्ष ख्चा – ख्च भरा रहा , अधिकांश प्रशिक्षणार्थी भीड़ में खड़े ताकते रहे आसफपुर – उत्तर प्रदेश सरकार जहां एक ओर शैक्षिक विद्यालय प्रबंधन समिति को पारदर्शी एवम मजबूत बनाने को कृत संकल्पित है वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी प्रशिक्षण के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं । ऐसा ही कुछ नजारा आसफपुर बी आर सी केंद्र पर देखने को मिला जहां विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिवसीय प्रशिक्षण अध्यापक , अध्यपिकाओं को दिया गया । इस प्रशिक्षण में आसफपुर विकास खंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधाना ध्यापक व सहायक अध्यापकों को विद्यालय प्रबंधन समिति का एक दिन का प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान आसफपुर विकास खंड क्षेत्र से आए लगभग दो सौ अध्यापक व अध्यापिकाओं ने वेशुमार भीड़ से भरे प्रशिक्षण कक्ष में वमुश्किल प्रशिक्षण की औपचारिकता पूरी की । इस भीड़ भरे कक्ष में अधिकांश अध्यापक व अध्यापिकाओं को पैर रखने को जगह नहीं मिली । प्रशिक्षण के दौरान ज्यादातर अध्यापक , अध्यापिकाएं समुचित व्यवस्था के अभाव में प्रशिक्षण कक्ष के बाहर खड़े रहे । विद्यालय प्रबंधन समिति का यह एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बी आर सी केंद्र आसफपुर में चलाया गया ।इस दौरान क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दबथरा की प्रधानाध्यापिका स्वाति अग्रवाल , आयोग कुमार गोयल के अलावा शम्मी कपूर सक्सेना , संतोष कुमार सक्सेना , सुनील कुमार शर्मा , सतीश चंद्र , मुन्ने नवी , नितेंद्र शर्मा , विवेक कुमार मिश्र , दिवाकर शर्मा , वीना , संजय पाराशरी , वीरेश शर्मा , राम बेटी , सीमा यादव , नीरज शर्मा , अनिल ठाकुर , संगीता यादव , काली चरण यादव , राजीव कुमार शर्मा , जगत पाल सिंह , कैलाश प्रकाश यादव , दिनेश यादव , मधुप लता यादव , दुष्यंत , आनंद प्रकाश , विजय बहादुर सिंह , ओमप्रकाश यादव , मोहम्मद साबिर अली , राजीव कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की तदायत से ज्यादा प्रधानाध्यापक , महिला टीचर व सहायक अध्यापकों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *