सुशील खरे, रतलाम। शहर के मोरवनी रेलवे स्टेशन पास रेलवे ट्रैक पर मिले कनेरी गांव के युवक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है।

बता दें कि 6 दिन पूर्व रवि गुर्जर की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी। जिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत धारदार हथियार और अन्य चोट की वजह से होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर गांव के ही अर्जुन गुर्जर और मुकेश कटारा से पूछताछ की तो मामला आपसी विवाद में हत्या का निकला। आरोपियों ने रवि गुर्जर द्वारा गाली गलौज करने और विवाद करने से नाराज होकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो अन्य आरोपी नाबालिग है। वहीं दो नाबालिग आरोपी फरार है।

दरअसल दीनदयाल नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोरवानी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश क्षत-विक्षत हालत में पड़ी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन फॉरेंसिक जांच में मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक रवि की मौत रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने के पूर्व ही होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो रवि गुर्जर गांव के ही चार लोगों के साथ देर रात शराब पीते देखा गया था। पुलिस ने जब संदेही अर्जुन गुर्जर और मुकेश कटारा से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया।

आरोपियों ने कबूल किया कि रवि गुर्जर उनसे एक गाली गलौज कर विवाद करता था। जिससे परेशान होकर सभी ने उसकी हत्या करने की योजना बना ली थी। आरोपियों ने उसे बर्थडे पार्टी में शराब पिलाने के लिए 11 सितंबर की रात मोरवनी रेलवे स्टेशन के पास बुलाया और शराब पीने के बाद इन सभी ने मिलकर तलवार ब्लड और पत्थर से उसकी हत्या कर दी।

Baby Delivery In Train: चलती ट्रेन में महिला को अचानक उठा लेबर पेन, बोगी के अंदर दिया बेटे को जन्म, RPF-GRP की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर करवाई डिलीवरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *