पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा की तेज तर्रार एसओजी टीम अपराधियो पर कस रही है शिकजा शासन की मन्सा के अनुसार अपराध करने वाले अपराधियो पर कहर वनकर टूट रही है एसओजी टीम को मिली वडी कामयावी राज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार व जिनके कब्जे से 03 किलो ग्राम नाजायज अफीम जिसकी अंतराष्ट्रीय कीमत लगभग -30- लाख रुपये व 3150 रुपये नगद व एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लस तीन अदद मोबाइल मल्टीमीडिया बरामद किए – फर्रुखावाद- पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन श्रीमान अपर पुलिस अधिक्षक अजय प्रताप सिह के कुशल पर्यवेक्षण एवं श्री मान क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार सिह के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला व एसओजी प्रभारी अशोक कुमार सिह सर्विलान्स टीम प्रभारी जगदीश भाटी एसओजी कास्टेबिल सचिन कुमार कास्टेबिल पुष्पेन्द्र विक्रम सिह हे ० का० प्रवीण कुमार हे0 का0 अजीत गौतम का० अमरनाथ शर्मा का ० रामू यादव . का० कपिल कुमार मु० आ० चा ० अवधेश कुमार पी० एन० वी० बैंक ठण्डी सडक रेलवे रोड फर्रूखाबाद कोतवाली फर्रूखावाद क्षेत्र से अभियुक्तगण सददाम अंसारी पुत्र अब्बास अंसारी निवासी ग्राम तारवाडीह थाना लातेहार जिला लातेहार झारखण्ड (-2) मंशूर आलम पुत्र मेहदी अंसारी निवासी ग्राम मनफेरी थाना लातेहार जिला लातेहार झारखण्ड -(3) उदयवीर उर्फ बब्लू पुत्र छबिराम कुशवाह निवासी करदौला थाना जलालावाद जनपद शाहजहापुर उ0 प्र० को -3- किलो ग्राम अबैध अफीम -3- अदद मोवाइल मल्टीमीडिया -1- अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्लास एवं -3150 -रुपये सहित गिरफ्तार कर कोतवाली फर्रूखाबाद पर धारा -8/18,- NDPS -Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *