मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां एक महिला से पुलिस कर्मी द्वारा मारपीट की घटना सामने आई है, वहीं शिवपुरी जिले में इसके उलट एक महिला द्वारा बाइक चालक युवक की जमकर पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है।

शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस कर्मी और उसके रिश्तेदार द्वारा महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें पुलिस कर्मचारी वर्दी में महिला से मारपीट करते हुए नजर आ रहा है।महिला का आरोप है कि एसआई विनोद पंथी और उसके साले ने न सिर्फ गंदी गंदी गालियां दी बल्कि मारपीट भी की और बंदूक तान दी थी। दोनों लोग शराब के नशे में चूर थे। पीड़ित महिला ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है। देर रात एसआई विनोद पंथी ने सड़क पर जन्मदिन मना रहे पीड़ित महिला के बेटे को हिरासत में लिया था। हिरासत में उसके बेटे से मारपीट की गई है। जिससे उसका बेटा चल-फिर नहीं पा रहा है। मारपीट से उसके अंदरुनी हिस्से में चोट आई है। वहीं बेटे से मिलने गई महिला से पुलिस ने न सिर्फ गालियां दी बल्कि उसके साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में महिला से धक्का-मुक्की करते एसआई नजर आ रहे हैं। पीड़ित महिला ने विनोद पंथी और उसके साले पर मारपीट का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई करती हुई नजर आ रही है। युवक की पिटाई के दौरान लोगों की भीड़ लग गई थी। महिला युवक के गाल पर जमकर एक-एक करके चप्पले बरसाती हुई नजर आ रही है। लल्लूराम डॉट काम वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बताया जा रहा है कि महिला ने बाइक सवार युवक से लिफ्ट मांगी थी, लेकिन युवक लिफ्ट के बहाने महिला को नरवर ना ले जाते हुए दूसरी जगह ले जाने लगा। महिला ने इसका विरोध किया, नहीं माना तो महिला चलती बाइक से रामपुर तिराहे पर नीचे कूद गई। जब महिला चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। फिर बाइक सवार की जमकर पिटाई की गई। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Baby Delivery In Train: चलती ट्रेन में महिला को अचानक उठा लेबर पेन, बोगी के अंदर दिया बेटे को जन्म, RPF-GRP की महिला टीम ने साड़ी का घेरा बनाकर करवाई डिलीवरी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *