शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण छ लाख का सामान जलकर राख
बदायूं। बदायूं जनपद के ब्लॉक जगत के ग्राम पंचायत नेथू में एक घर में 600000 का सामान जलकर आज राख हो गया यह दर्दनाक हादसा आज दिन के लगभग 10: बजे हुआ घर वाले सभी खेतों पर थे घर में पुत्र वधू थी अचानक बिजली के बोर्ड में आग लग गई जिससे देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े आग की लपटों को देखकर घबरा गए मोहल्ले के सभी लोगों ने मिलकर आग पर किसी तरह काबू पाया पहले बिजली का कनेक्शन काटा फिर मोहल्ले के लोगों ने आग को बुझाया लेकिन तब तक शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया


जी हां यह बड़ी खबर है गांव नेथू से रमन शेर पुत्र दूल्हे खां के बेटे अलीशेर के कमरे में बिजली के बोर्ड में आग लगने से पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया शादी का जितना दहेज था और डेढ़ लाख की नगदी जलकर राख हो गई इस सदमे को पुत्र वधू सहन नहीं कर पाई और उसे दिल का दौरा पड़ गया है जिसका इलाज जैन हॉस्पिटल बदायूं में चल रहा है कुल मिलाकर इस दर्दनाक हादसे में पीड़ित का सारा सामान जलकर राख हो गया और अली शेर की पत्नी दिल के दौरा पड़ने से बीमार है क्योंकि वह सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई क्योंकि उसके आंखों के सामने उसकी नगदी और सारा सामान जल गया हालांकि सूचना पर हल्का लेखपाल ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आग लगे सामान का आकलन किया है देखते हैं प्रशासन इस पीड़ित परिवार को क्या मदद देता है