सपा नेता शैलेंद्र राजपूत ने छात्रा को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन को जल्द कार्रवाई करने की दी थी चेतावनी, पुलिस ने दो टीचर के खिलाफ लिखा छेड़छाड़ का मुकदमा,
स्कूल में पढ़ने गई छात्रा के साथ दो टीचरों ने अभद्रता छेड़छाड़, पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए कर रही थी प्रयास,
राजीनामा का दबाव बनाने के लिए छात्रा के पिता को पुलिस ने गाड़ी में बिठाया, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा, हंगामे के बाद पुलिस के हाथ पैर फूले आनन-फानन में पुलिस ने पिता को छोड़ा,

वीडियो वायरल होने के बाद सपा नेता ने जिले के अधिकारियों को कराया अवगत, जांच के बाद लिखा गया मुकदमा,
अधिकारियों की फटकार के बाद स्थानीय पुलिस को मजबूरन लिखना पड़ा मुकदमा, आखिरकार आरोपी टीचरों को पुलिस क्यों बचाने का कर रही थी प्रयास, जांच कर रहे अधिकारी,
आगरा कमिश्नरेट प्रीतिंदर सिंह के रडार पर देहात के कई थाने, फरियादियों को नहीं मिल रहा न्याय, कई थानों को चला रहे दलाल,
थाना बसई अरेला क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल में हुआ था छेड़छाड़ का मामला।