*चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय फतेहपुर सीकरी रोड, किरावली आगरा में संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में हुआ सत्संग ।*संत रामपाल जी महाराज जी सम्पूर्ण विश्व को सदभक्ति प्रदान कर रहे है, वह वेदों -शास्त्रों के अनुसार जनता को भक्ति बता बता रहे है तथा शास्त्र विरुद्ध साधना को भी बता कर जनता को सचेत कर रहे है। संत रामपाल जी महाराज के अनुयाई उनके बनाये गए आश्रम तथा नामदान केन्द्रों तथा जगह- जगहा पर सत्संग करते रहते है। उसी दिशा में 04 दिसम्बर 2022, दिन रविवार को चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय फरोहपुर सीकरी रोड, किरावली आगरा में सत्संग हुआ, इस सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने सत्संग श्रवण का लाभ उठाया। जिसमें किरावली, खेरागढ़, फतेहाबाद एत्मादपुर बाह, सदर जिला आगरा के श्रदालुओं ने सत्संग सुना। *सत भक्ति का बिगुल विशाल सत्संग के निःशुल्क नामदीक्षा व दहेज मुक्त रसैनी (विवाह)।*जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग से इससे प्रेरित होकर दो परिवारों ने मिलकर सोबरन दास ने अपनी बेटी अंजू निवासी गाँव चौरंगाहार तहसील बाह जिला आगरा जिला धौलपुर के चक्रपान दास के बेटे प्रदीप निवासी गाँव जंगपुर तहसील जाटौली जिला धौलपुर के साथ बिना दहेज लिए एक दहेज मुक्त रमैनी (विवाह) किया। जिसमें हजारों श्रदातु बने बाराती इस विवाह में न कोई बैंड बाजा न घोडी, नखोजे न कोई फिजूलखर्ची, न दहेज यह शादी चर्चा का विषय रहीं। संत जी के 1 करोड़ अनुवाई गुरुवाणी असुर निकंदन रमैनी में तैंतीस करोड देवी देवताओं की स्तुति के माध्यम से मात्र 17 मिनट में लड़का-लड़की दाम्पत्य जीवन में बंध जाते है। इस तरह दहेज प्रथा को खत्म करने यो लिए दहेज मुक्त विवाह करते है 1 करोड़ परिवार। आज संत जी से निःशुल्क नामदीक्षा 18 लोगों ने ग्रहण की संत जी निःशुल्क नामदीक्षा देते है किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। आज के सत्संग में संयोजक अमरपाल दास व जीतू दास व राजकुमार दास च कमल दास व गंगाराम दास व समस्त जिला आगरा की संगत मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *