हसमत रजा की मां हज्जन शायरा बानो पत्नी ने आज कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर कुंदरकी नगर पंचायत से अपना नामांकन कराया

मुरादाबाद जनपद की नगर पंचायत कुंदरकी से कांग्रेस की प्रत्याशी हज्जन शायरा बानो मां हसमत रजा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है अब वह कुंदरकी नगर पंचायत से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतर आईं हैं यहां आपको बता दें कई सालों से हसमत रजा लगातार जनता की सेवा कर रहे हैं गरीबों की मदद करना और हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं धार्मिक कार्यक्रमों में भी हसमत रजा का काफी योगदान रहता है हसमत रजा के चाहने वालों ने हसमत से चुनाव लड़ने के लिए काफी जोर डाला तो वह कांग्रेस पार्टी की तरफ से सिंबल लेकर चुनाव मैदान में उतर आए हैं कुंदरकी में बहुत ही दिलचस्प मुकाबला होने वाला है