वजीरगंज ब्लॉक के इन 3 ग्राम पंचायतों में गंदगी का अंबार ग्रामीण परेशान

बदायूं।वजीरगंज ब्लाक के ग्राम गोठा में गंदगी और मच्छरों के प्रकोप से ग्रामीण परेशान बदायूं जनपद के ब्लॉक वजीरगंज के ग्राम गोठा में मेन सड़क से लेकर बाजार में काफी गंदगी देखने को मिलती है वहीं जलभराव होने से बाजार में मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है आए दिन तरह-तरह की बीमारियां ग्राम में पनप रही हैं ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में फागिंग कराई जाए लेकिन कोई सफाई व्यवस्था और फॉकिंग नहीं हुई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है

वजीरगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत शैरंदाज पुर में प्रधान ने सरकार से कई मांग की है मेन हाईवे गड्ढा मुक्त नहीं हुआ है इसे गांव आने जाने में बहुत दिक्कत होती है इसके साथ ही शैरंदाजपुर से उरैना जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है जिससे ग्रामीण परेशान होते हैं वहीं जिन कार्यों का पैसा रुका हुआ है उसे भी दिलाए जाने की मांग की है प्रधान ने ग्राम में पुलिया बनवाई हैं पंचायत घर बनवाया है और सीसी डलवाई है आज हमें उन्होंने बताया अब देखते हैं सरकार प्रधान की मांग कब तक पूरा करती है

करकट पुर ग्राम में लगा है गंदगी का अंबार कई रास्ते अपनी दुर्दसा पर आंसू बहा रहे हैं स्कूल के पास भी काफी गंदगी है इससे ग्रामीण परेशान है कई स्थानों पर जलभराव होने से लोग निकलने को परेशान रहते हैं वही गांव में कई स्थानों पर सफाई अभियान के नाम पर भी पैसा निकाला गया है लेकिन गांव में सफाई दिखाई नहीं देती है रिबोंर पर भी पैसा दिया गया है लेकिन गांव में दिखाई नहीं देते कुल मिलाकर गांव में तमाम तरह की अवस्थाएं बनी हुई है लेकिन प्रधान है ग्रामीणों की सुनने को तैयार नहीं अगर इस ग्राम में सफाई नहीं हुई और शॉपिंग नहीं हुई तो बीमारी की चपेट में आ सकते हैं ग्रामीण हाईवे जो बनाया जा रहा है मोड़ पर मिट्टी गिरती है जिससे ग्रामीण फिसल फिसल पर गिरते हैं आज भी एक बाइक सवार फिसल कर गिर गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *