गोहद मालनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भिंड इटावा मालनपुर में भदौरिया होटल के सामने सती माता मंदिर के नजदीक ग्वालियर की ओर से बाइक सवार रानू पुत्र उदय सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम ऐराया आतरी ग्वालियर अपने साथी गौरव पुत्र नारायण उम्र 28 वर्ष के साथ अपने फूफा के यहां आ रहे थे। इसी दौरान ग्वालियर की ओर से बस को ओवरटेक करते समय बाइक चालक का बेल्ट बस की निकली हुई पत्ती में उलझ गया। इसके बाद चालक रानू और उसका साथी बाइक सहित गिर गए। आधा घंटे बाद हंड्रेड डायल और 108 के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई। परिजन घायलों को ग्वालियर निजी वाहन से ले गए। इसी दौरान रास्ते में रामू ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने समय पर एंबुलेंस ना होने से नाराज होकर हरीराम की कुईया पर जाम लगा दिया। यह जाम देर शाम 4:00 बजे तक चला है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज लगे जाम में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। स्कूली विद्यार्थियों को भी जाम में फंसे रहना पड़ा है।

सौरव कुमार एसडीओपी गोहद ने कहां कि रानू ग्राम ऐराया आतरी ग्वालियर निवासी थे। वह मालनपुर स्थित अपने फूफा के यहां आ रहे थे। सवारी बस और बाइक में एक्सीडेंट हो जाने से घायल रानू की रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद समय पर 108 और हंड्रेड डायल ना पहुंचने से आंखों से आक्रोशित परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया था काफी प्रयासों के बाद जाम को खुलवा दिया गया है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *