ए के न्यूज़ द्वारा चलाए जा रहे नगर पालिका परिषद के चुनावी रुझान के तहत आज हम आपको जनपद बदायूं की नगर पालिका परिषद उझानी का चुनावी रुझान दिखाने जा रहे हैं यहां पर क्या है चुनावी रुझान हमने आज जनता का मन टटोला नगर पालिका परिषद उझानी में पूनम अग्रवाल के सामने वैसे कोई दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन भाजपा से कोई अच्छा प्रत्याशी आता है तो वह भी सीट जीत सकता है यहां यह भी बता दें कि ज्यादातर लोगों ने कहा है कि भाजपा से कोई अच्छा प्रत्याशी आया तो जरूर ही सीट भाजपा की निकलेगी इसके साथ ही यहां बता दें भाजपा से जो अब तक प्रत्याशी वोट मांगने की होड़ में लगे हुए हैं उनके बारे में पब्लिक की कोई दिलचस्पी नहीं है आभा गोयल के लिए तो कुछ लोगों ने कहा है बात जब बनिया समाज के प्रत्याशी से हटकर करते हैं तो रानी मां का भी नाम लोगों की जुबान पर है भाजपा में अगर टिकट बनिए समाज से हटकर दिया जाता है तो रानी मां पुंडीर भी काफी अच्छी लड़ाई लड़ेंगी लेकिन गौरतलब बात यह है कि भाजपा में अभी तक कोई चेहरा डिसाइड नहीं हुआ है इसीलिए पब्लिक पूनम अग्रवाल की तरफ ज्यादा दिखाई दे रही है कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अगर पूनम अग्रवाल का टिकट भाजपा से हो जाए तो बहुत ही बंपर जीत होगी जी हां यह बड़ी खबर है क्योंकि लोगों ने यह कहा है कि अगर पूनम अग्रवाल का टिकट बीजेपी से हो जाता है तो बहुत बंपर जीत होगी क्योंकि पब्लिक चाहती है बीजेपी का चेयरमैन हो लेकिन बीजेपी ने अभी कोई चेहरा डिसाइड नहीं किया है इसलिए वोटर असमंजस में है और पूनम अग्रवाल की तरफ ध्यान दे रहा है अब देखते हैं यहां पर भाजपा किसे उतारती है उसी के बाद चुनाव रुझान आपके सामने होगा अभी तक की स्थिति में पूनम सबसे आगे हैं समाजवादी से भी बाजी मार सकती हैं क्योंकि उनका विरोध नहीं दिखाई देता बात जब बनिया समाज की करें तो कुछ लोगों ने आभा गोयल का भी नाम लिया है आपको बता दें आभा गोयल प्रदीप चंद्र गोयल ज्वेलर्स की पत्नी है वह भी समाज सेवा में सक्रिय रहती हैं और नगर में उन्होंने अभी काफी कार्य कराए भी हैं अपनी तरफ से लोगों ने उनका भी नाम लिया है आभा गोयल भी भाजपा से टिकट मांग रही हैं और अगर बनिया समाज से प्रत्याशी भाजपा नहीं बनाती है तो रानी मां पुंडीर का नाम प्रकाश में है तो पूरी खबर देखने के लिए हमारे चैनल अच्छी खबर पर यूट्यूब पर देखें लाइव वीडियो achchhi khabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *