समाजवादी पार्टी के सरंक्षक,पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रक्षामंत्री श्रद्ध्ये मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी के पश्चात उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नि0 सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि श्रद्धये नेता जी मे अपनी मेहनत और लगनशीलता के बलबूते पर इतनी बड़ी पार्टी बनाई और उत्तर प्रदेश जैसे सूबे के वे तीन बार मुख्यमंत्री बने,उन्होंने जयप्रकाश नारायण,डॉ0 राम मनोहर लोहिया,जनेश्वर मिश्र,डॉ0 भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर समाज के शोषित,पीड़ित व्यक्तियों की लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक लड़ने का काम अपने जीवन पर्यंत किया।जब जब श्रद्ध्ये नेता जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार बनी तब तब उत्तर प्रदेश में विकास का पहिया बहुत तेजी से घूमा।देश के रक्षामंत्री रहते हुए उन्होंने कई अहम फैसले किये,सीमा पर शहीद हुए सैनिकों की पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके परिजनों तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण फ़ैसला भी नेता जी द्वारा लिया गया था।आज उनके असामयिक निधन के बाद उनका पहला जन्मदिन है इस मौके पर हम सभी समाजवादी साथी ये संकल्प करते हैं कि उत्तर प्रदेश की शोषित और पीड़ित जनता के लिये हरसंभव संघर्ष करते रहेंगे।इस मौके पर बिसौली से विधायक आशुतोष मौर्य,पूर्व दर्जा मंत्री रजनीश गुप्ता,फखरे अहमद शोबी,यासीन गद्दी,बलवीर सिंह यादव,शशांक यादव,हाजी अजमल,सोमेंद्र यादव,भानु प्रकाश भानु,संतोष कश्यप,सुभाष यादव,शाहनवाज़ अल्वी,जयवीर सिंह,कमलेश यादव,फूलबानो, प्रेमवती शाक्य,मुन्नी देवी,रूपा यादव,सुमन कश्यप,शांति जाटव,ज्योति,नूरी आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *