ममता नर्सिंग होम शेखुपुर रोड मीरा सराय बदायूं में सभी रोगों का इलाज संतोष जनक तरीके से किया जा रहा है रोगियों के लिए डॉ अमित कुमार गुप्ता डॉक्टर एम एस रजा के द्वारा बेहतर सुविधा दी जाती हैं गरीबों के लिए भी काफी छूट दी जाती है बहीं आपको बता दें हर रोग का इलाज ममता नर्सिंग होम में किया जाता है यहां पर भरपूर स्टाफ है और ऑपरेशन रूम भी हैबदायूं । बदायूं में स्वास्थ्य सुविधाएं किन किन हॉस्पिटलों में उपलब्ध है इसका कार्यक्रम हम अच्छी खबर पर दिखाते हैं ममता नर्सिंग होम मीरा सराय बदायूं में संचालित है यहां पर समस्त जनरल ऑपरेशन जैसे पित्त की पथरी गुरुदे व पेशाब नली की पथरी बच्चेदानी वह पेट की रिसौली हार्निया हाइड्रोसील एवं नॉर्मल डिलीवरी की जा रही है इसके अलावा सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा

डायबिटीज गठिया टीवी हृदय रोग उपचार एवं बवासीर भगंदर आदि रोगों का इलाज भी सफलतापूर्वक किया जाता है हॉस्पिटल में भर्ती की सुविधा एंबुलेंस फार्मेसी नेबुलाइजर ऑक्सीजन शुगर ब्लड ईसीजी मल मूत्र एवं समस्त प्रकार की जांचों की सुविधा भी उपलब्ध है डॉक्टरों के पैनल में डॉ अमित कुमार गुप्ता डॉक्टर एस एम रजा और डॉक्टर दरक्सा अनवर अपनी सेवाएं दे रही हैं गरीबों के लिए इस हॉस्पिटल में एक बार जरूर जाना चाहिए