बदायूं जनपद के ब्लॉक सालारपुर की ग्राम पंचायत ललेई और तिसंगा मैं प्रधानों ने बड़ा गोलमाल किया है जी हां यह बड़ी खबर सालारपुर ब्लॉक से है सालारपुर में प्रधानों द्वारा अधिकतर कार्यों में लापरवाही बरती गई है लेकिन ललेई गांव में तो सारी हदें पार कर दी है ग्राम पंचायत भवन को बना दिया पशुओं का आवास स्थल और जो सामुदायिक भवन था उसे बना दिया पंचायत भवन वही इसके अलावा गांव में स्वच्छता कार्यों को लेकर बड़ी रकम का बंदरबांट हुआ है गांव में जैसीबी मशीन चलाना और सफाई करवाना दिखाई है लेकिन ऐसा गांव में नहीं होता है आज प्रधान से हमने इस बारे में जानकारी ली तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और पंचायत भवन का ताला खोलकर नहीं दिखा पाए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत भवन में जो सामान खरीदारी दिखाई गई है वह है ही नहीं इसलिए प्रधान ने उसका गेट खोल कर नहीं दिखाया बहाना बना दिया पंचायत सहायक है नहीं उसके बाद प्रधान से जो हमने मालूमात ली तो कोई जवाब नहीं दे पाए तो यहां बड़ी बात तो यह भी है प्रधान हमारे फोन पर फोन करते हैं तो खबर ना छापने का प्रेशर बनाते हैं सुनो ऑडियो बात जब तिसंगा की करें तो तिसंगा में भी बड़ा गोलमाल हुआ है यहां पर भी साफ सफाई के नाम पर मजदूरों के नाम पर पैसे प्रधान ने अपने लिए निकाले हैं

तिसंगा में सबसे बड़ी बात तो यह है कि पंचायत भवन में पुरानी किताबें रख दी गई है कोई नई किताब लाइब्रेरी में नहीं मगाई गई है प्रधान ने पुरानी किताबें इस पंचायत घर में रख दी है बहीं गांव में साफ-सफाई प्राइवेट लेबर से ना होकर सरकारी सफाई कर्मी ही करते हैं इकट्ठा होकर लेकिन साफ सफाई के नाम पर पैसा निकाल लिया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *