मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी नगर पंचायत में मच्छरों का प्रकोप जी हां कुंदरकी नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों का इतना बड़ा प्रकोप है कि लोगों को रात तो रात दिन में भी बैठना मुश्किल पड़ता है मच्छरों के आतंक से नगरवासी परेशान हैं और तरह-तरह की बीमारियों में मुब्तिला हो रहे हैं लेकिन नगर पंचायत का प्रशासन है वह इस ओर ध्यान नहीं देता नगर में कहीं भी फांगिग व्यवस्था की पूर्ण व्यवस्था नहीं है यानी इतने भयंकर मच्छरों के प्रकोप में भी फांगिग की व्यवस्था देखने को नहीं मिलती या यह कहें फागिंग होता ही नहीं अधिकतर नगर वासियों ने बताया है कि सबसे ज्यादा मच्छरों का प्रकोप लाइनपार कुंदरकी में बना हुआ है लाइन के किनारे तालाब होने के कारण मच्छरों का सबसे ज्यादा आतंक लाइनपार में देखने को मिलता है लेकिन इस तरफ भी फागिंग नहीं कराई गई है मच्छरों के प्रकोप के चलते लोगों में तरह-तरह की बीमारियां पनप रही है क्या योगी सरकार यही चाहती है उसकी मासूम जनता तरह-तरह की बीमारियों से तड़प तड़प कर मरे ऐसा नहीं चाहती लेकिन उसके भ्रष्ट अधिकारी सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाते हैं इसीलिए सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचता बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर के कई लोगों ने अब डीएम से शिकायत करने का मन बना लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *