भारतीय किसान यूनियन के नेताओ ने पंचायत कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह के नेतृत्व 13 सूत्रीय मुख्यमंत्री सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी पंकज श्रीवास्तव को सौंपा (दैनिक अच्छी खबर )ब्यूरो चीफ संजय राठौर लखीमपुर खीरी लखीमपुर खीरी नगर मोहम्मदी के सन्तोषी माता मन्दिर पर रामचन्द्र पांडेय की अध्यक्षता में पंचायत की/ जिसका संचालन अशोक कुमार माथुर जिला सचिव ने किया जिसमें क्षेत्र से आये किसानों ने अपने अपने विचार रखे उसके पश्चात सभी किसान/ किसान यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाते हुए तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को 13 सूत्रीय ज्ञापन दिया ज्ञापन में कहा है कि छोटे किसानों की पर्ची कम से कम 5माह में उपलब्ध कराए ताकि गेंहू की बुवाई हो सके 2 धान की पराली एवं गन्ने की पाती जलाने की छूट दी जाए 3 गौशाला की ब्यवस्था का सुधार हो जिससे पशु आवारा न घूमे किसानों फसले न उजड़े 4 बृद्धावस्था पेंशन ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर किये जायें जिससे हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो सके 5 सभी किसान मजदूर पटरी दुकानदार मोची नाई योजना का लाभ ले सके 6 बृद्धावस्था पेन्शन कम से कम 1000 रुपये दी जाए 7सभी सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बहाल की जाए8 ट्रैक्टर किसान का प्रमुख साधन है उससे आवागवन शुल्क हटाया जाए 9 किसानों का सभी प्रकार का कर्ज माफ किया जाए 10 निजी नलकूपो के बिजली बिल माफ किये जायें 11 दुर्घटनाओं से बचने हेतु सभी पुरानी बिजली लाइने बदली जाए 12 दोहरी शिक्षा समाप्त करके सभी विद्यालयो का पाठ्क्रम एक समान हो 13 कक्षा 5 तक सभी इंग्लिश मीडियम पढ़ाई पर रोक लगे ज्ञापन दाताओ में दिलीप सिंह के साथ गुलशन कुमार अर्कवंशी अशोक कुमार माथुर चन्द्र मोहन बाजपेई रामचन्द्र पांडेय रुक मंगल सिंह रामपाल राठौर कमलेश राठौर हेतराम यादव गुफरान खां सतवन खां सहित तमाम लोग शामिल रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *