इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित हुआ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

मोहम्मद इमरान खान उन्नाव। शुक्रवार को इण्डियन रेडक्राॅस सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एवं उत्तर प्रदेश रेडक्राॅस सोसाइटी की महासचिव हिमा बिन्दु नायक द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।शुभारम्भ के मौके पर डीएम ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किये गये रक्तदान से कई लोगो की जिन्दगी बच सकती है। रक्तदान कर हम जहाॅ एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे हमे आत्म सन्तुष्टि भी मिलती है। इसलिए प्रत्येक स्वस्थ्य व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उ0प्र0 रेडक्राॅस सोसाइटी की महासचिव ने कहा कि रेडक्राॅस सोसाइटी की जनपद उन्नाव द्वारा जन कल्याणार्थ सतत् सेवाएं दी जा रही है। उन्होने कहा कि सोसाइटी को केवल नगरीय क्षेत्रों ही सीमित न किया जाए। इसके कार्यो को ग्रामीण स्तर पर भी पहुॅचाया जाए। नवागत मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषि राज ने कहा कि रक्त दान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए पूरा सहयोग किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश ने कहा कि रक्तदान को लेकर शुक्रवार भी लोगो के मन में कई सारी गलत धारणाएं मौजूद है। ज्यादातर लोग ऐसा सोचते है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है। जबकि यह पूरी तरह से गलत धारणा है। रक्तदान वजन घटाने में मदद करता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। हृदय रोग के खतरे तथा कैंसर की संभावना को कम करता है। रक्तदान करने के कई सारे फायदे है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 आलोक पाण्डेय, रेडक्राॅस सोसाइटी के पदेन अधिकारी आशादीन तिवारी, उमेश चन्द्र साई बाबा, सन्दीप पाण्डेय, मनीष सिंह सेंगर, हर्ष तिवारी, संजय सिंह, दीपचन्द्र मिश्रा, हरिहर दीक्षित, विष्णु गौड़ सहित रक्तदाता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *