आसफपुर से – धर्मेंद्र कुमार दीक्षित

ग्राम समाज की जगह में लगा पुराना सरकारी नल पंचायत भवन पर लगाया आसफपुर – सत्ता धारी सरकार जहां एक ओर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में असरदार लोगों द्वारा कब्जाई जगह से कब्जा हटवाने की हठ में जुटी है वहीं दूसरी ओर कुछ असरदार लोग सरकारी जमीन हथियाने की फिराक में लगे हैं । ऐसा ही एक मामला विकास खंड आसफपुर क्षेत्र के गांव मोहकम पुर का प्रकाश में आया है । यहां एक शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति रामौतार पुत्र हरिसिंह के पड़ोस में भूरे पुत्र परशुराम के दरवाजे के सामने खाली पड़ी सरकारी जगह में काफी लम्बे अरसे से सरकारी हैंड पंप लगा था । इस हैंड पंप के कई बार खराब होने पर एक ग्रामीण रामौतार पुत्र हरिसिंह व मोहल्ले वसिंदों ने एक लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र मामले से संबंधित अधिकारियों को दिया । अब हाल ही में यहां की महिला ग्राम प्रधान सुमेघा यादव ने गांव वालों की राय पर काफी समय से खराब सरकारी हैंड पंप को उखड़वा कर यहां के पंचायत भवन परिसर में लगवा दिया । अब ग्राम वासियों का आरोप है कि सरकारी नल की खाली जगह में एक ग्रामीण जबरन काबिज होने की जुगाड भिड़ाने में लगा है । फिल हाल यहां की महिला ग्राम प्रधान सुमेधा यादव सरकारी नल की खाली जगह पर कब्जा रोकने के ख्याल से गांव के भूरे पुत्र परशुराम को आड़े हाथों ले लिया है । सूत्रों का मानना है कि गांव के ही भूरे पुत्र परशुराम अपने ही दरवाजे के सामने सरकारी नल की खाली पर कब्जा करने की जुगत में था । इधर लंबे अरसे से मोहल्ले में लगे सरकारी नल को उखाड़ने से आस पास के लोगों को पीने के पानी की खास समस्या से जूझना पड़ रहा है । पीने के पानी की खास समस्या को लेकर यहां की महिला ग्राम प्रधान सुमेधा यादव ने मोहल्ले के विकलांग व्यक्ति रामौतार सहित मोहल्ले वासिंदों को जल्द ही सरकारी हैंड पंप लगवाने का पक्का करार दिया है । इस मामले को लेकर विकलांग रामौतार संबंधित अधिकारियों को कई बार शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुका है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *