आसफपुर, विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिजोरी में डेंगू का भारी प्रकोप

आसफपुर- क्षेत्र में इन दिनों ड़ेंगू जैसे जानलेवा रोग ने पैर पसार लिये है, लोग दहशत में है, बहीं इस रोग से कस्वे में दो लोग जान गवा बैठे हैं, जब कि दर्जनों मरीज आसपास के शहरों मे स्थित निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, कस्वे में स्थित सरकारी अस्पताल असहाय महसूस कर रहा है, जहां न डाक्टर है और न ही चिकित्सीय सुबिधायें, मच्छरों के मारने को दबाओ का छिड़काव भी नही किया गया है, इसी प्रकार ग्राम बिजोरी के लोगों में भी दहशत काफी फैला हुआ है ग्राम बिजोरी में करीब 10-15 लोग डेंगू से काफी पीड़ित हैं गांव के लोगों का कहना है की जो गांव में तालाब है उसमें काफी गंदगी है उस तालाब का पानी हमारे घरों में आता है इसी कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है ग्राम बिजोरी के प्रधान पति अमित शर्मा व ग्रामीणों का कहना है की हमने आसफपुर वीडियो से बात की प्रार्थना पत्र दिया था लिखित शिकायत भी की परंतु उसको संज्ञान में नहीं लिया गया व पूर्व एसडीएम के लिए भी लिखित शिकायत की लेकिन कोई असर नहीं हुआ ग्राम बिजोरी के लोगों का कहना है की अगर इस समस्या का समाधान शासन-प्रशासन द्वारा नहीं हुआ तो हम लोग गांव से पलायन करेंगे

बीते लगभग एक पखवाड़े से कस्वा सहित क्षेत्र के ग्राम बिजोरी भूड़- बिसौली, तखौरा, सीकरी, निजामुद्दीनपुर शाह, सहाबर, गहोरा, मोहकमपुर, फैजगंज बेहटा, सिसरका, आदि दर्जन भर से ज्यादा ग्रामो में, बुखार का प्रकोप बढ़ गया है, हर घर मे कोई न कोई सदस्य बुखार से पीड़ित हैं, सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा न होने से झोलाछाप डाक्टरों की दुकानों पर भारी भीड़ लग रही है, लगातार दवा खाने के बाद भी बुखार में कोई सुधार नहीं होने के बाद लोग चंदौसी, मुरादाबाद और बरेली के निजी अस्पतालों में शरण ले रहे हैं, जहां अस्पताल प्रशासन ज्यादातर मरीजो में डेंगू के लक्षण होने की पुष्टि कर रहे हैं, दूधपुर की एक महिला अस्पताल में डेंगू बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गयी, बताया जा रहा है कि ड़ेंगू के कारण जुनैद की प्लेटिलेट्स सौ से भी कम हो गयी थी, डाक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी संक्रमण कम नही हुआ, और जुनेद की जान चली गयी, यही हाल कस्वा निबासी अन्नू प्रजापति का हुआ, बताया जा रहा है कि अन्नू को भी चार दिन पहले हल्की कंपकपी के साथ बुखार आया था, मामूली बुखार समझकर अन्नू ने कस्बे में ही एक डॉक्टर से दबा ले ली थी, लेकिन बुखार का संक्रमण कम नहीं हुआ, हालत बिगड़ती देख परिजन चंदौसी के एक निजी अस्पताल में ले गये, जहाँ प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने अन्नू को डेंगू संक्रमण की पुष्टि की, दो दिन अस्पताल में इलाज के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ, और मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया, अन्नू के पिता का नाम सुख लाल है, छोटेमोटे कारोबार से घर चला रहे अन्नू की मौत से उसके चार बच्चों और पत्नी के सामने रोजीरोटी की समस्या पैदा हो गयी है आसफपुर- बैसे तो बदलते मौसम में बुखार खाँसी जुकाम होना मामूली बात है, लेकिन इस बार कस्बा सहित क्षेत्र के ज्यादातर ग्रामों में मच्छरों की तादात बेतहाशा बढ़ जाने से मलेरिया और ड़ेंगू के संक्रमण में इजाफा हुआ है, और यही कारण है कि क्षेत्र के हर गांव के प्रत्येक घर मे इन दिनों मलेरिया बुखार या फिर ड़ेंगू के मरीजों की तादात बेतहाशा बढ़ी है , कस्वे में रजिस्टर्ड एकमात्र चिकित्सक डॉ मौ. तारिक़ मियां ने बताया कि हर गांव में इन दिनों गंदा पानी भरा हुआ है, यही से मच्छरों की पैदावार शुरू होती है, उन्होंने बताया कि शासन स्तर से हर गांव में मच्छरों के मारने को दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए, लेकिन यह छिड़काव नही किया जाता है, बही लोगो को खुद जागरुक होने की भी आबश्यकता है कि घरों के आसपास या घरों में पानी इकट्ठा न होने पाये,अगर कही मच्छरों को बैठा देखे तो केरोसिन या फिनायल का छिड़काव करते रहे, बहीं बुखार होने पर दर्द की कोई भी दबा न ले, सिर्फ पैरासिटामोल की टेबलेट लें, साथ ही सरकारी अस्पताल में जाकर खून की जांच अबश्य कराये, उसके बाद ही किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज कराये,

ग्राम बिजोरी के विवेक पुत्र रामपाल का कहना है कि हमारे गांव में जो तालाब है उसका गंदा पानी हम लोगों के घरों में अंदर घुस आता है हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं वह विचारे गिर जाते हैं गंदे पानी में उनकी किताबें भी जाती हैं इसकी हमने उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उच्चाधिकारियों ने नहीं लिया कोई संज्ञान हमारे गांव में डेंगू महामारी से 15 लोग बीमारी के कारण चंदौसी मुरादाबाद बरेली बिसौली अलीगढ़ में एडमिट हैग्राम बिजोरी के वेदपाल पुत्र ओमपाल का कहना है कि हमारे क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारी नहीं ले रहे कोई संज्ञान ग्रामीणों ने दिया कई बार प्रार्थना पत्र इस समय आधा गांव मौत के मुंह में है डेंगू की वजह से लेकिन उच्च अधिकारी अब भी नहीं दे रहे कोई ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *