भिण्ड:जिला भिण्ड के अंतर्गत आने वाले गोरमी के स्थानीय लोगों, दुकानदारों एवं भाजपा नेता ने भी की निंदा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गोरमी नगर पालिका के अजीबोगरीब फरमान से सब्जी मंडी में कचरा डलवा कर किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है। जब स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने नगर पालिका की गाड़ी कचरा डालने के लिए आई तो ड्राइवर से पूछा तो यहां कचरा क्यों डाला जा रहा है तो ड्राइवर ने कहा कि यह आदेश नगर पालिका सीएमओ का है, लोगों ने पूछा कि ऐसा क्यों तो ड्राइवर ने अजीबोगरीब बात कही कि जो सब्जी मंडी में चार पहिया ठेले लगाए जा रहे हैं उन्हें हटाने के लिए कचरा डलवाया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों ने विरोध करते हुए कहा है कि नगरपालिका की मनमानी से लोगों में कचरे की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। हालांकि इस संबंध में नगर पालिका सीएमओ ने कहा है कि मेरी ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है और यदि कचरा डाला गया है तो वह उसे हटवा लेंगे। जहां एक और नगर पालिका सीएमओ कर रहे हैं कि सब्जी मंडी में नगर पालिका की गाड़ियों के द्वारा कचरा डालने की उन्हें जानकारी नहीं है तो वही नगर पालिका के कर्मचारी कह रहे हैं कि यह नगर पालिका सीएमओ के आदेश पर डाला जा रहा है। तो वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने भी नगरपालिका के इस रवैया की आलोचना करते हुए कहा कि हाथ ठेले बालों से यदि नगरपालिका को कोई आपत्ति है तो उन्हें नियम पूर्वक हटाया जाए, यह कचरा डलवाया जा रहा है जो गलत और वो नगरपालिका के इस कृत्य की अपने उच्च नेताओं से बात करेंगे। अब देखना होगा कि देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को पलीता लगाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर भिण्ड मध्य प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *