-इटावा भरथना अनदेखी-असहाय गाय को कुत्तों ने बनाया निबाला गौशालाओं में भी नहीं है गौवंश सुरक्षित**इटावा भरथना में भूंख-प्यास से थी गाय लाचार,सैकड़ो गोवंश भूख प्यास से तोड़ चुके है दम**वायरल वीडियो फोटो से किया था आगाह,

भरथना,इटावा भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुँअरा सुजीपुर द्वारा त्रिलोकपुरा मार्ग पर संचालित गौशाला के समीप भूंख-प्यास से लाचार एक गाय बीते दो दिनों से तड़प रही थी,जिसका एक विडियो व फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद गहरी नींद में सोए प्रशासन को जगाने हुते घटना समाचार पत्रों आदि में सुर्खियां बनी,लेकिन प्रशासन सहित जिम्मेदारों ने उक्त असहाय गाय की सुध तक नही ली और ना ही जिम्मेदारों ने उक्त गाय का इलाज कराने के साथ गौशाला में सुरक्षित किया जिसके बाद लाचार और असहाय गाय को बीती रात्रि में क्षेत्र के जंगली कुत्तों ने अपना निबाला बना डाला आप तस्बीर में देख सकते है कि जंगली कुत्ते किस कदर गाय के आगे और नौंचने में लगे हुए हैं वहीं जब हमारे रिपोर्टर की नजर गौशाला के अन्दर पड़ी तो देखा कि गौशाला के अन्दर दो गौवंश और भी मृत पड़े हैं ग्रामीण श्याम किशोर दीक्षित और सुरेश चन्द सहित ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में हरा चारा,भूसा,दाना आदि के अभाव में व समय से भर पेट भोजन नही मिलने के कारण गौशाला के अन्दर और वाहर प्रति दिन कई-कई गौवंशों की लाचार होकर यूंहि मौत हो रही है,गौवंशों की मौत के बाद प्रशासन द्वारा समय रहते गौवंशों के मृत शवों का विधिवत अन्तिम संस्कार नही हो पाने और घटना स्थल पर पड़े रहने के कारण लाचार गौवंशों को व मृत शवों को कुत्ते निबाला बना कर खत्म कर देते हैं घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुँचे क्षेत्र के ग्राम प्रधान पति शंकर कुमार ने बताया कि उनकी गौशाला में पूर्व में कुल अस्सी गौवंश मौजूद थे कम्पी रोग की चपेट में आकर अब तक तीस गौवंशों की अकाल मौत हो चुकी है वहीं क्षेत्रीय पंचायत सचिव अवनीश यादव ने बताया कि गौशाला के अन्दर रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि दो गौवंशों की मौत हुई है जजिनका विधिवत अंतिम संस्कार कराया जाएगा सचिव श्री यादव ने बताया कि पिछले दो-तीन माह से गौवंशों के लिए शासन से मिलने बाले धन का अभाव रहा है किसी तरह वे गौशाला का संचालन कर पा रहे हैं गौशाला के वाहर पड़े एक गाय को कुत्तों द्वारा नौंचने के जबाब में सचिव श्री यादव ने बताया कि उक्त गाय गौशाला की नही थी,किसी पशु पालक द्वारा छोड़ी गई गाय थी जिसे जंगली कुत्तों ने निबाला बना डाला है। उन्होंने बताया कि तीनों गायों के अन्तिम संस्कार हेतु जेसीबी मशीन को बुलाया गया है तीनों गौवंशों का विधिवत अन्तिम संस्कार कराया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *