भिण्ड: भिण्ड जिले की गोहद तहसील में गाली गलौज करने पर गोहद थाना में हुआ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज।
फरियादी आशीष जाटव पुत्र ओमप्रकाश जाटव उम्र 20 वर्ष निवासी लहचूरा का पुरा थाना मालनपुर अपने जीजा के यहां लड़का की शादी में गोहद नावली आया था। जब फरियादी आशीष जाटव गोहद चौराहे से ग्राम नावली बारेलाल के घर के पास पहुंचा तब नावली निवासी मोहर सिंह बघेल, मेवाराम बघेल व वकील बघेल फरियादी के जीजा से पुराना विवाद होने से दोनों को मां बहन की गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देने लगे और बोले के चमरा हड्डा वाले तुम्हारे भाव ज्यादा बढ़ गए हैं। कि तुम मोटर साइकिल पर बैठकर हमारे सामने निकलोगे तथा अपमान जनक शब्द कहकर अपमानित किया गया। मोटर साइकिल से नीचे उतारकर फरियादी की मारपीट की और कान में काट लिया जिससे कान से खून निकलने लगा। जिसकी शिकायत को लेकर फरियादी आशीष जाटव गोहद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को अवगत कराया।

गोहद थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने फरियादी आशीष जाटव का मेडिकल करवाकर बयानो के आधार पर एससी एसटी एक्ट के तहत मोहर सिंह बघेल, मेवाराम बघेल व वकील बघेल निवासी नावली के खिलाप मामला दर्ज करवाकर जांच शुरू कर दी है।