बिलारी नगर पालिका परिषद में सपा प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी उड़ा रहे हैं चुनाव आचार संहिता की धज्जियां ऊपर से है बड़ा घमंड यानी मतदाता अपने एक ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहते हैं जिनसे बेझिझक मिल सके और अपनी समस्याएं बता सके लेकिन बिलारी में तो बिल्कुल उल्टा दिखाई देता है आम जनता तो दुर मीडिया के कुछ लोग भी उनसे नहीं मिल पाते उनके सिक्योरिटी गार्ड या उनके चमचे मीटिंग में बैठे हैं कहकर टहला देते हैं अभी तो यह चेयरमैन बने भी नहीं तो यह हाल है और अगर चेयरमैन बन जाएंगे तो इनका एटीट्यूड देखने योग्य होगा एटीट्यूट में नगर पालिका परिषद के प्रत्याशी फटे जा रहे हैं

अब बात करते हैं किस तरह से आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं यहां पर शराब और लड्डू खाना वितरण जमकर किया जा रहा है यह हमें सूत्रों से प्राप्त हुआ है इनकी जगह जगह दावते चल रही हैं जो लोग प्रलोभन देकर अध्यक्ष बनना चाहते हैं वह नगर का क्या खाक विकास कराएंगे आखिर चुनाव पर्यवेक्षक कहां है उनकी नजर इनके खाना लंगर जारी और शराब वितरण पर क्यों नहीं पड़ रही है इस चुनाव में जनता को सोच समझकर अपना प्रतिनिधि चुनना चाहिए जिससे वह बेझिझक मिल सके और अपनी समस्याओं का समाधान करा सकें ना कि ऐसे धन्ना सेठों को जो की उनके सिक्योरिटी गार्ड मिलने ही ना दे अपने आप को मंत्री समझते हैं यहां के प्रत्याशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *