भिण्ड: राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आज अटेर विधानसभा के परा में दौरा है जहां पर पहले से ही आंगनबाड़ी केंद्र को दुल्हन की तरह से सजाया गया है वही अगर देखा जाए तो पहले कभी ऐसी व्यवस्थाएं देखने को नहीं मिली लेकिन राज्यपाल आने के बाद यहां पर तैयारियां जोरों से की गई और वही आज प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी धर्मेंद्र शाक्य के घर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भोजन किया। वहीं अगर आंगनवाड़ी केंद्र की बात की जाए तो तैयारियां की गई है।बच्चों ने स्वीकारा है यहां पर पहले कभी ऐसा भोजन नहीं मिला और कभी यहां आंगनवाड़ी केंद्र खुलता भी नहीं है ।आंगनबाड़ी केंद्र को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।वही राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया।वही पारा आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकर्ताओं ने परियोजना अधिकारी पर आरोप लगाया है उन्होंने कहा है यहां पर हम करीब 8 दिन से मेहनत कर रहे हैं लेकिन हमको यहां रुकने नहीं दिया जबकि हमारी ड्यूटी है हम ही नहीं रुकेंगे तो यहां पर रुकेगा कौन। वही भीड़ इकट्ठा करने के लिए सुबह सहायता समूह के सभी महिलाओं को बुलाया गया सुबह सहायता महिलाओं ने कहा कि हमको स्व सहायता समूह के अध्यक्ष ने सभी को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बोला था। आगामी 2023 विधानसभा चुनावों को लेकर सरकार दिखावे की राजनीति कर रही है अगर कोई मंत्री या कोई बड़ा अधिकारी आता है तो दिखावे के लिए सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं लेकिन धरातल पर कोई भी व्यवस्था नहीं मिलती। वही गांव की महिलाओं ने आरोप लगाया है कि हमारे बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में घुसने ही नहीं दिया केवल गिनती के वीआईपी लोगों को ही एंट्री दी गई है। गांव के सभी बच्चों को बुलाया गया था और आई कार्ड भी दिए गए थे लेकिन बाद में वीआईपी लोगों को अंदर कर दिया गया जो बच्चे बोल सके बाकी गरीब बच्चों को बाहर निकाल दिया गया तो उनकी माताओं ने आरोप लगाया है कि हमारे बच्चों को अंदर नहीं जाने दिया गया। वही राजपाल मंगू भाई पटेल के साथ सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदोरिया एवं सांसद संध्या राय सहित भाजपा के कई नेता गण मौजूद रहे सभी अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

शिव कुमार संवाददाता दैनिक अच्छी खबर मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *