आसफपुर#पशु तस्करों और छुटभैये नेताओं के षड्यंत्र का शिकार हुए दबतोरी चौकी प्रभारी वारिश खान #एसएसपी ने पशु चोर को पीटने के मामले में किया निलबिंतअपनी तेजतर्रार छवि और अपराधियों पर कहर बनकर टूटने वाले दबतोरी चौकी प्रभारी वारिश खान आखिरकार राजनैतिक षड्यंत्र का शिकार होकर निलंबित हो गए। एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने पशु चोर को पीटने और उससे रिश्वत लेने के कथित मामले में रविवार को उन्हें निलंबित कर दिया। वारिश खान के निलंबन की सूचना जैसे ही क्षेत्र में फैली तो हर कोई अचंभित रह गया। एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ उसके ही विभाग द्वारा किए गए इस सौतेले बर्ताव की हर ओर निन्दा की जा रही है। बतातें चलें कि बिसौली कोतवाली का दबतोरी चौकी क्षेत्र अपने आपराधिक मामलों और गौकशी के लिये सालों से कुख्यात रहा है। इसके अंतर्गत आने वाले लक्ष्मीपुर, संग्रामपुर, दबतोरा और धनुपुरा गाँवों में गौकशी और गौतस्करी का धंधा दशकों पुराना है। इन गौतस्करों के हौसले इतने बुलंद थे कि पुलिस कार्यवाही करना तो दूर इनके इलाकों में जाने से भी डरती थी। जबसे वारिश खान की तैनाती दबतोरी चौकी प्रभारी के रूप में हुई थी तबसे उन्होंने खोज खोजकर इन पशु तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू किया। नतीजतन लक्ष्मीपुर और संग्रामपुर जैसे गौकशी के इलाको से गौतस्कर अपने धंधे बन्द करके भाग गए। सूत्रों की मानें तो सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ छुटभैये नेता भी इन गौतस्करों से हफ्ता लेते थे जिनकी दलाली वारिश खान के चौकी इंचार्ज बनने के बाद बन्द हो गयी थी। अपने काले धंधे बन्द होने से भन्नाए इन पशु तस्करों और छुटभैये नेताओं ने सोची समझी साजिश के तहत वारिश खान पर जाल फेंका और उसमें वो फंस गए। यहां बता दें कि दबतोरी चौकी प्रभारी बनने से पहले अपनी आसफपुर चौकी पर तैनाती के दौरान भी वारिश खान इन पशु तस्करों के खासे निशाने पर रहे थे। यहां भी कई इलाके गौकशी के लिए कुख्यात थे जिनको उन्होंने बन्द करा दिया था। अपनी दो साल के तैनाती के कार्यकाल में वो आपराधिक तत्वों पर कहर बनकर टूटे थे जिससे क्षेत्र में उनको लोकप्रियता का ग्राफ काफी ऊपर पहुँच गया था। राजनीतिक साजिश का शिकार हुए चौकी प्रभारी वारिश खान की बहाली कबतक हो पाती है यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन इससे दबतोरी क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *