*बाल श्रम अभियान/ बचपन बचाओ आंदोलन के क्रम में जनपद लखीमपुर खीरी शहर व ओयल थाना खीरी में स्थित होटल , कारखाना ऑटो पार्ट्स एवं दुकानों की चेकिंग की गई। साथ ही मानव तस्करी बचपन बचाओ आंदोलन से संबंधित जागरूकता अभियान में लोगों को जागरूक किया गया*(दैनिक अच्छी खबर )ब्यूरो चीफ संजय राठौर लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम/ बचपन बचाओ आन्दोलन के क्रम में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में ए0एच0टी0यू0 में नियुक्त प्रभारी निरीक्षक जैनेंद्र कुमार कर्मचारीगण , का0 राजेश यादव संयुक्त टीम श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण संतोष त्रिपाठी , व चाइल्ड लाइन से जिला समन्वयक संतोष राजवंशी, सचिन बचाओ एनजीओ राजबहादुर व इंद्रजीत पटेल द्वारा खीरी में संचालित ढ़ाबा, कारखाना, ऑटो पार्ट्स/ एजेन्सी, दुकानों की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को काम पर न रखा जाए । चेकिंग के दौरान बाल श्रम कराते हुए 04 नाबालिग बच्चे पाए गए । जिनमें दो बच्चों जो 14 साल से कम थे उन्हें सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया और उन्हें चाइल्ड चाइल्ड लाइन को आयु परीक्षण हेतु सुपुर्द किया गया और दो बच्चे लगभग 14 से ज्यादा है इनके दुकान मालिकों के विरुद्ध श्रम विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *