बदायूं जनपद में अधिकतर भट्टे अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं क्योंकि जब इनके पास पोलूशन ही नहीं है तो फिर रॉयल्टी कैसे जमा हो जाती है यह बड़ा सवाल बना हुआ है कुछ भट्टौं ने रॉयल्टी ही जमा नहीं किए हैं और पोलूशन भी नहीं लिया है फिर भी चलाए जा रहे हैं लेकिन इन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती इस्लामनगर के लश्कर पुर ओइया में कई भट्टे ऐसे चल रहे हैं इनकी ना ही कोई फर्म है और ना ही रजिस्ट्रेशन फिर भी हर साल लाखों ईटे निकालते हैं लश्करपुर ओइया के पूर्व प्रधान के तीन भट्टे चल रहे हैं यहां पर जिनमें दो का बड़ा फर्जीवाड़ा है वही गिल्टीया और दारावनगर मैं भी एक ही स्थान पर सात भट्टे चल रहे हैं इनमें अधिकतर बिना रोयलटी और पोलूशन के हैं

साथ ही इन भट्टौं पर जेसीबी घन घना रही हैं लाखों ईटै इन्होंने बना ली है बिना परमिशन के और नाबालिक बच्चे उनके यहां पर काम कर रहे हैं ये जो वीडियो में आप देख रहे हैं बहुत ही छोटे-छोटे बच्चों से ईट पथाई का काम लिया जा रहा है जिले के बड़े अधिकारी इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं जो सही भटटे मालिक हैं उन्होंने यह सवाल सरकार से किया है जब बाल श्रम अपराध है तो फिर इन भट्टौं पर यह बच्चे क्यों काम कर रहे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *