असफन दयार नाम का एक होनहार लड़का जो बहुत ही प्रभावशाली था सैदपुर से दिल्ली बुलाया गया और वहां से अचानक गायब हो गया जो आज तक लापता है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तक ना लिखी गई आखिर कहां गया असफन दयार उसकी मां कई साल तक बेटे के इंतजार में टकटकी बांधकर देखती रही लोगों ने कहा कि वह मर चुका है तो उसकी मां ने कहा मैं उसका तीजा और चालीसवां भी नहीं करूंगी जब तक उन पापियों को सजा ना मिल जाए जिन्होंने उसे मारा है और उस गरीब मां ने दिल से बद्दुआ दी कि पापी का बुरा इस दुनिया में ही होगा गरीब लड़के की मां ने बेटे की तीजे और 40 में की फातेहा तक न लगवाई मां को उम्मीद थी की अपराधी पर कार्रवाई होगी तभी उसे सुकून मिलेगा लेकिन वह इसी इंतजार में इस दुनिया से चल बसी नगर पंचायत सैदपुर में आज 20 साल बाद भी यही चर्चा हो रही है कि एक होनहार प्रभावशाली गरीब लड़के को भट्टी में जलाकर मार दिया गया लड़के की मां ने कस्बे के ही एक युवक पर भट्टी में जलाकर मार देने की पुलिस से शिकायत की लेकिन हत्या का मुकदमा लिखना तो दूर पुलिस ने दबाव के चलते गुमशुदगी की रिपोर्ट तक नहीं लिखी


फेसबुक पर आज भी असफन दयार के लिए तरह तरह के कमेंट लोग कर रहे हैं यह जो फोटो आप स्क्रीन पर देख रहे हैं यह फेसबुक से लिए गए हैं जिनका लोगों ने फेसबुक पर चर्चा किया है
