बदायूं को सुंदर बनाने आ रहे हैं समाजसेवी मसरूर खां
बदायूं से बड़ी खबर है हम बात कर रहे हैं समाजसेवी मसरूर खां की जैसे-जैसे नगर पालिका परिषद का चुनाव बदायूं में नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। इसी क्रम में आज हम आपको लेकर चलते हैं बदायूं के मशहूर समाजसेवी मसरूर खान के पास मसरूर भाई का कहना है बह नगर को चहुंमुखी विकास की ओर ले जाएंगे उन्होंने सबसे प्रमुख बात यह कही कि 34 सालों से बदायूं में चुनाव हो रहा है मुझे सिर्फ 3 साल दे दो 3 साल के अंदर बदायूं की तस्वीर बदल देंगे। इसके साथ ही नगर पालिका के अधिकार में जो भी कार्य आते हैं उनमें सबसे बेहतर सुधार करेंगे उन्होंने नगर में कई स्थानों पर अपने होर्डिंग लगाए हैं जिनमें लिखा है क्या नगर ऐसा होता है

यह जो आप देख रहे हैं उन्हीं के फ्लेक्स हैं उन्होंने नगर की सच्चाई इन तस्वीरों में बयां कर दी आज भी बदायूं में यही स्थिति बनी हुई है उन्होंने जनता से अपील की है नगर को सुंदर बनाने के लिए इस बार उन्हें अध्यक्ष चुने और बदायूं शहर को 3 साल के अंदर बदला हुआ पाएंगे नहीं तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दुंगा

हमारी सहयोगी कोमल वहां मौजूद है कोमल बताइए क्या कह रहे हैं मसरूर खां