ByAkash Deep

150865 views     Online Now 77    Oct 28, 2022

टूयूट

20,20, विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट को दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं होने से किक्रेट प्रेमी मायूस, प्रसारण की मांग

रिसौली(आकाशदीप) 20,20, किक्रेट विश्व कप टूर्नामेंट का दूरदर्शन पर प्रसारण नहीं होने से किक्रेट प्रेमी मायूस नजर आ रहे हैं रिसौली के किक्रेट के प्रेमियों का दूरसंचार विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है लोगों का कहना है कि पहले हर मैच दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता था, मगर आज पहले ही इस प्रसारण को निजी चैनल को नीलाम कर दिया जाता है फिर बह मनमाने ढंग से रिचार्ज करने को कहता है, जो आम आदमी नहीं कर पाता और मैच देखने से वंचित रह जाते हैं, किक्रेट प्रेमियों ने दूरदर्शन पर प्रसारण करने की मांग केन्द्रीय खेल मंत्रालय से की है,, पत्रकार आकाशदीप सिंह रिसौली बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *