3 साल से न्याय पाने को दर-दर भटक रही हैं बेसहारा बहनें

दिल्ली। औरैया जी हां यह बड़ी खबर औरैया से है रीना नाम की बेसहारा लड़की जो ब्राह्मण भी है अपने बहन भाई के साथ दहशत में रहती है ये अनाथ लड़की है इसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है और उसके ही परिवार के कुछ दबंग लोगों ने उसकी कृषि योग्य भूमि पर कब्जा कर रखा है यहां तक कि उस भूमि पर उन दबंगों ने लोन भी ले रखा है रीना नाम की लड़की सालों से अधिकारियों के चक्कर काट काट के थक चुकी है जिलाधिकारी उप जिला अधिकारी औरैया बिधूना एसपी औरैया और थाना अध्यक्ष अछल्दा के लिए कई बार शिकायत कर चुकी है तहसील दिवस थाना दिवस आदि दिवसों में पीड़िता शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई भी अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं है गरीब बेसहारा है इसलिए कोई भी उसकी नहीं सुनता और उल्टा उसे ही डांट फटकार कर मुकदमे में फंसाने का झांसा देकर भगा देते हैं यह कहानी है औरैया की तहसील बिधूना थाना अछल्दा के ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद की रीना की । रीना के माता पिता पहले ही स्वर्गवास कर चुके हैं उसकी कुछ कृषि योग्य भूमि है उस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है पीड़िता अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो चुकी है 3 साल से लगातार शिकायत कर रही है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला अब उसने ए के न्यूज़ पर यह शिकायत की है हम अपने चैनल के माध्यम से पीड़िता की आवाज उठाएंगे तमाम आला अधिकारियों से और सूबे के मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि पीड़िता को न्याय दिलाएं योगी सरकार की छवि धूमिल करने में उसी के अधिकारी लगे हुए हैं बेसहारा लोगों की सुनते नहीं इससे योगी सरकार की छवि खराब हो रही है मुख्यमंत्री जी को चाहिए इस केस पर तुरंत संज्ञान ले और दबंगों पर कार्रवाई कराएं पीड़िता को न्याय दिलाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *