अकौली गांव से चोरों ने मंदिर से घंटे चुरा ले गए

रिसौली( बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के निकटवर्ती गांव अकौली में रविवार की रात मंदिर के गेट का ताला तोड़ कर चोर पीतल की घंटे उतार ले गये, सुबह ग्रामीणों को घंटे चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने रिसौली चौकी पर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस चोरों का पता लगा रही है,ज्ञात रहे क्षेत्र में घंटे चुराने वाला एक गिरोह सक्रिय है गत वर्ष भी रिसौली के नागा बाबा स्थान पर से एक भारी पीतल का घंटा चोर ले गए थे मगर पुलिस और ग्रामीणों के प्रयास से चोर घंटा खेत में फेंक कर भाग गए थे,,,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post