पत्रकार संगठन आईरा ने पत्रकार हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने के लिए जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया, डीएम को ज्ञापन सौंपा

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) सीतापुर के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई हत्याकांड में आईरा ने मालवीय आवास गृह पर धरना प्रदर्शन किया, इस अवसर पर आईरा प्रदेश महासचिव अवरार अहमद ने कहा कि आईरा पूरे प्रदेश में पत्रकार हत्याकांड में सीतापुर पुलिस ने लीपापोती करने के संबंध में, इस कांड की सीबीआई जांच तथा परिजनों को मुआवजा को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है, इसी क्रम आईरा के जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आईरा हर माह की दो तारीख को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगी, आईरा पत्रकार संगठन के सभी सदस्य डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नामित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, इस अवसर पर प्रदेश, जनपद, तहसील के पदाधिकारी मौजूद थे

Post a Comment

Previous Post Next Post