कछला गंगा घाट पर महंत मनौना धाम के महाराज हुए गंगा आरती में सम्मिलित, समाजसेवी रवि प्रताप सिंह ने प्रसाद वितरित किया

रिसौली(बदायूं,पत्रकार आकाशदीप सिंह ) कछला गंगा घाट पर महंत मनौना धाम के महाराज ओमेंद्र चौहान ने द्वितीय गंगा आरती में सम्मिलित हो गंगा की पूजना अर्चना की, समाजसेवी रवि प्रताप सिंह ने द्वितीय वर्ष गंगा आरती के बाद प्रसाद वितरित किया, रवि प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्ष से गंगा आरती में महंत जी सम्मिलित होते आ रहे हैं और प्रसाद वितरित किया जा रहा है, गंगा आरती के अवसर पर बदायूं विधायक महेश गुप्ता, महाराणा प्रताप ट्रस्ट के संरक्षक हरिप्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट, आईरा पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष वेदपाल सिंह कठेरिया, पप्पू सिंह दौरी, अखिलेश चौहान, सहित सैकड़ों भक्तों उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post