रिसौली के मा0 अमरूदीन अंसारी का दिल्ली में हृदयगति रुकने से मौत, परिवार में कोहराम

रिसौली(बदायूं, पत्रकार आकाशदीप सिंह ) रिसौली के मुहल्ला,भरा पट्टी निवासी अमरूदीन अंसारी (45) पुत्र बुद्धी अंसारी दिल्ली में कार्य करते थे, अभी 6 माह पूर्व लडके की शादी की, और लड़की की शादी तय कर दी, ईद बाले दिन दिल्ली अपने घर की सीढ़ियां चढ़ते वक्त फिसल गये और ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई, मौत की खबर गांव और परिवार को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया,,,

Post a Comment

Previous Post Next Post